Desh Bhakti Thought Hindi

बेहतरीन देशभक्ति शेयर-शायरी, और स्टेटस

Desh Bhakti Thought Hindi | Desh Bhakti Thoughts In Hindi 🇮🇳

हेलो दोस्तों! आज हम आपके लिए पेश करते हैं बेहतरीन देशभक्ति शेयर-शायरी, और स्टेटस, जिसे पढ़कर आपका दिल वतन के प्यार में रंग जाएगा।

मेरे सभी प्यारे भारतीयों को ढेर सारा प्यार! जिस इंसान के अंदर देशप्रेम नहीं, वह जीवित होते हुए भी मुर्दे के समान है। लाखों वीरों ने इस आज़ादी को पाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। हमारे भारत देश के ऐसे वीर जो ‘सवा लाख’ से अकेले लड़ गए और हँसते-हँसते शहीद हो गए।

मेरे वतन के ऐसे वीर, जिन्होंने दुश्मनों से सर कटा लिए, मगर अपना सिर कभी झुकने नहीं दिया। बड़ी मुश्किल से हमें यह आज़ादी मिली है, जहाँ गिनती नहीं कि कितनी माताओं ने अपने लाल खोए, कितनी बहनों ने अपने भाई खोए और कितनी सुहागनों की माँग सूनी हुई, तब जाकर यह आज़ादी हमारे नाम हुई है।

आओ मिलकर हम उन वीर जवानों को सलाम करें! अगर आपको यह देशभक्ति स्टेटस और शायरी पसंद आए, तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।


देशभक्ति शायरी  (Desh Bhakti Shayari)

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगलसूत्र उतारे हैं। 🥺🚩

 

ये नशा वतन की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम फहराएंगे हर गली तिरंगा, ये नशा मेरे प्यारे हिंदुस्तान का है!

 

मत मरो किसी सनम के लिए, दो गज जगह न मिलेगी दफ़न के लिए,
मरना है तो मरो भारत वतन के लिए, तिरंगा खुद मिलेगा कफ़न के लिए

 

याद रखना तुम दूध मांगोगे तो हम खीर खिला देंगे,
हम भारत माँ के बेटे हैं, मरुस्थल में बाग़ लगा देंगे!
कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा,
टेढ़ी नज़र से देखा तो लाखों कब्रिस्तान बना देंगे! 👊

 

हम कोई छुई-मुई के पौधे नहीं, जो छूने से मुरझा जाएंगे,
हम भारत माँ के बेटे हैं, पत्थरों को भी मोम बना देंगे!

 

बस इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
होगी रौशनी, चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर खरीदी है यह आज़ादी हमने,
मेरे प्यारे तिरंगे को सीने से लगाए रखना… 🚩

 

जब तक सूरज और सितारे, इस अंबर पर अड़े रहेंगे।
तब तक भारत माँ के बेटे, सरहद पर डटकर खड़े रहेंगे।
न आँधी रोक सकेगी हमको, न ये तूफ़ान कभी डराएंगे,
हम अपनी आख़िरी साँस तक, बस वतन के लिए लड़े रहेंगे।

 

अगर हम सो गए चैन से, तो वतन की नींद मिट जाएगी।
अगर हम खामोश रहे, तो आज़ादी की चमक घट जाएगी।
लहू के कतरे-कतरे से हम, हिंदुस्तान की दास्ताँ बनाएंगे,
इतिहास के हर पन्ने पर, हमारी वीरता लिखी जाएगी।


Desh Bhakti Thought Hindi

हमें आज़माने की कोशिश, ऐ दुश्मन कभी मत करना।
भारत के वीर सपूतों से, तुम लड़ने की जुर्रत मत करना।
जरूरत पड़ी तो समंदर का भी, हम पानी सुखा देंगे,
हम वो शेर हैं ‘रामेश्वर’, जो पत्थर को भी मोम बना देंगे।

 

हमें फूल बनना भी आता है, काँटा बन कर चुभना आता है।
वतन की आबरू के लिए, हमें हँसते हुए मरना आता है।
न समझो हमें कमज़ोर मुसाफिर, हम मंज़िल के दीवाने,
हमें राख के ढेरों से भी, इंकलाब पैदा करना आता है।


वतन की मोहब्बत दिल में दबाए बैठे हैं, जियेंगे और मरेंगे भी, बस शर्त ये कि वतन के लिए!

आओ झुककर नमन करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आया, बड़े ही किस्मत वाले थे वो लोग, जिनका लहू वतन के काम आया!

Ishwar की कृपा से हम ऐसी ही प्रेरणादायक पोस्ट आपके लिए लाते रहेंगे। हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और हमारे नए फेसबुक पेज को फॉलो करें ताकि आप हर रोज़ कुछ नया पढ़ सकें।

जय हिन्द, जय भारत! 🇮🇳 (Write your feedback in the Comment Box)

 


Discover more from StatusAi.IN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from StatusAi.IN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading